February 8, 2025

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मिले बिहार के मंत्री रामप्रीत पासवान, योजनाओं की प्रगति से कराया अवगत

पटना । बिहार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री डॉ. रामप्रीत पासवान ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से शिष्टाचार मुलाकात कर उनको बिहार सरकार की ओर से कार्यान्वित की जा रही योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया।

इस दौरान मंत्री रामप्रीत पासवान ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए बिहार सरकार के सात निश्चय में शामिल एक निश्चय हर घर नल का जल विषय की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की।

साथ ही विभाग की ओर से हर घर नल का जल के लिए ग्रामीण क्षेत्र के गुणवत्ता प्रभावित (आर्सेनिक, फ्लोराइड एवं लौह) वार्डों में विभाग के कार्यान्वित की जा रही योजनाओं के सफल कार्यान्वयन ( कुल 97 प्रतिशत उपलब्धि) के बारे में बताया ।

विभाग ने अब तक की प्रगति से केन्द्रीय मंत्री को अवगत कराया। बिहार में हर घर नल का जल योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जल शक्ति मंत्रालय के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंत्री डॉ. रामप्रीत पासवान को इस उपलब्धि पर बधाई दी।

You may have missed