साइकिल सवार को अनियंत्रित पिकअप ने मारी ठोकर, साइकिल सवार की मौत

बिहटा। सोमवार की शाम बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग  स्थित अहियापुर के पास एक अनियंत्रित पिकअप ने साइकिल सवार को रौंद दिया। जिससे उसकी मौत मौक़े पर हो गई। मृतक की पहचान कनहौली निवासी 50 वर्षीय उपेन्द्र पंडित पिता देवरत्न पंडित के रूप में की जा रही है। बताया जाता है की मृतक प्रावेट कम्पन्नी में गार्ड थे प्रति दिन की तरह काम पर जा रहे थे तभी अनियंत्रित पिकअप ने धक्का मार दिया। जिससे मौके पर मौत हो गई। घटना के आक्रोशित लोगों ने आगजनी करते हुए मुख्य मार्ग को बाधित कर हंगामा करने लगे। मौक़े पर पहुँची स्थानीय पुलिस को भी आक्रोशितों के कोपाभाजन का शिकार होना पड़ा।

You may have missed