रामकृष्ण नगर में जल जमाव और सडक नाला निर्माण को लेकर ग्रामीणों की बैठक,जलजमाव से बढ़ा मच्छरों का प्रकोप,सड़ांध से जीना हुआ मुहाल

फुलवारीशरीफ।रामकृष्णा नगर के पिपरा , शाहपुर , ब्रह्मस्थानी , देव नगर , शेखपुरा , खैरा टाली , आदर्श नगर , नया चक , यमुना विहार कोलोनी समेत आस पास के दर्जनों इलाके में बारिश का पानी के जल जमाव से सैंकड़ो की आबादी प्रभावित है।कई दिनों से जल जमाव की निकासी का कोई समाधान प्रशासन के द्वारा नही कराये जाने से स्थानीय नागरिको में आक्रोश का माहौल है।स्थानीय लोगों ने बताया की जल जमाव से सड़के टूट रही है और मीट्टी ऊपर आने से लोगो का चलना मुहाल हो रहा है।साथ ही इलाके में ड्रेनेज का समुचित प्रबंध नही है जिससे नाला और जल जमाव का पानी अब लोगों के घरो में घुस रहा है। जल जमाव और गंदगी से मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है जिससे जीना मुहाल हो रहा है।पानी के जमाव से अब सड़ांध होने लगा है जिससे महामारी फैलने का डर भी लोगों को सता रहा है।देव नगर पिपरा शाहपुर के लोगों ने बैठक के प्राशासन से इस इलाके में जल जमाव का जल्द निकासी और टूट रहे सडक नाला का निर्माण कराने की मांग की है।
