February 4, 2025

रामकृष्णा नगर में प्रोफेसर और उनके किरायेदार के घर डाका,महिलओ को बंधक बना कर गहने लूटे,दो संदिग्ध हिरासत में

फुलवारी शरीफ । हथियार बंद डकैतों ने प्रोफेसर विनोद कुमार और उनके किरायेदार गजेन्द्र कुमार के घर भीषण डकैती हुई । प्रोफेसर अपने मां की दशकर्म में अपने पैतृक गांव गये थे । डकैतों ने महिलाओं को बंधक बना लिया और आराम से पुरे घर को खंगाल डाला | इस दौरान डकैतों ने चाय बनाकर भी पिया । करीब दो घंटे तक डकैतो ने घर में उत्पात मचाया । डकैत नकद समेत बहुमूल्य जेवरात लूट कर ले गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गयी । यह घटना रविवार की देर रात दो बजे के आस पास रामकृष्ण नगर के नंद लाल छपरा में हुयी । बदमाशा स्थानीय भाषा में बातचीत कर रहे थें
थानेदार सुबोध कुमार ने बताया कि पूछ ताछ के लिए दो संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है ।पुलिस आसपास मे लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला रही है।

You may have missed