केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल ने एनडीए सरकार को जम कर कोसा
फुलवारी शरीफ। केन्द्रीय राज्य ग्रामीण राज्य मंत्री राम कृपाल यादव मंगलवार की शाम इतबार पुर गांव पहूंचेऔर मृतक के परिजन से भेंट कर के सत्वाना दिया । मंत्री ने कहा कि मुख्य सचिव से बात की और पजिनो को अश्वासन दिया कि आप के साथ न्याय होगा । पुलिसिया कारवाई की कठोर निंदा करतेहुये कहा कि पुलिस ने जो फाइरिंग की है वह गलत है। उन्होने कहा कि पुलिस ने गांव मे जो तांडव मचाया है जो कानून से परे है। दिवाली के मौके पर जुआ खेलने का पंरपरा रही है। हालाकि जुआ खेलना गलत बात है।उन्होने कहा कि जुआ खेल रहा था तो क्या पुलिस को यह अधिकार है कि किसी को गोली मार कर हत्या कर दे । इस संबध मेंकेन्द्रीय मंत्री श्री यादव ने गांव से ही बिहार सरकार के मुख्य सचिव को फोन लगा कर कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाये । इसके लिए एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित की जाये।ं ताकि पीडीत परिजनों को न्याय मिल सके और दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए । उन्होन सरकार से सरकारी नौकारी और बीस लाख रूपये मुआवजा देने की मांग की । केन्द्रीय मंत्री मुख्य सचिव से मृतक के पिता बालदेव राय से भी बात कराई। मंत्री जैसेही गांव पहूचे तो लोगोंने मंत्री कोखूब खरी खरी बातेंसुनाई। महिलाऐं काफीअक्रोशित थी और कहा कि आप सरकार में है। आप की पुलिस बेलागम होगयी ।मंत्री ने गुस्साये लोगों को अश्वासन दिया र्है कि इस मामले मेंपूरी न्याय दिलाया जायेगा ।