रामगढ़: सिरका दुर्गा मण्डप मैं नवरात्रि के अवसर पर गौरक्षण सेवा समिति ने किया फलाहार आयोजन
गौरक्षण सेवा समिति झारखंड की ओर से आज सिरका दुर्गा मण्डप में नवरात्रि एवं माहअष्टमी के शुभ अवसर पे फलाहार का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो लोग जो नवरात्र किए हुए थे उनको फल खिलाया गया। फलाहार आयोजन की अध्यक्षता श्री रणधीर सिंह ने किया और संचालन श्री सौरव मिश्रा और रामाशीष प्रजापति ने किया। मौके पर उपस्थित दीपक दास ने कहा कि रमजान ईद में हमारे नेता लोग इफ्तार पार्टी देते है क्योंकि वहां से उन्हें वोट बैंक नजर आता है पर आज तक कोई नेता नवरात्रि में फलाहार का आयोजन नही करता क्यों ? हम सभी हिन्दुओ को अपने आप को इतना कट्टर और मजबूत बनाना होगा कि हर नेता हमारे आगे भी झुके । – मौके पर रामशीष प्रजापति ने कहा कि नवरात्रि में हम माता रानी की नौ रूपो की पूजा आराधना करते है और इसका इंतजार हम सभी सालो से करते है गौरक्षण सेवा समिति की ओर से सभी सनातनी को दुर्गा पूजा की बधाई और शुभकामनाएं दी। उपस्थित सदस्य -जितेंद्र मिश्रा , अमन राजा रणधीर सिंह, सौरभ मिश्रा, रामसिस ,दीपू दास, रामसुमेर, पावस, अविनाश, सूरज बेदिया, सत्यजित, सोनू गुप्ता, राजीव प्रधान , राज, राहुल, रौनीत, अभिषेक, शिवम्, आशीष, विक्की सिंह, प्रेमजीत, निखिल, रितेश, सुजीत एवं हजारों श्रद्धालु थे!