रामविलास पासवान के विकसित बिहार के सपने को पूरा करने की दिशा में काम कर रहे प्रधानमंत्री : चिराग पासवान
पटना। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज नवादा में प्रधानमंत्री जी की मौजूदगी में एनडीए प्रत्याशी विवेक ठाकुर के लिए विशाल जनसंभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज जहां एक तरफ देश में लोकसभा चुनाव की शुरुआत हो गई है और महज 12 दिन के बाद प्रथम चरण का मतदान होना है। ऐसे में हम सभी लोगों के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। आने वाला चुनाव निर्धारित करेगा हम लोगों के आने वाले 5 साल का भविष्य और हम लोगों को यह याद रखने की जरूरत है आज से 10 साल पहले के चुनाव सिर्फ हमारे समाज, हमारे प्रदेश, हमारे देश को बंटवारे की राजनीति के आधार पर होते थे। ऐसे विवादित विभाजनकारी मुद्दे को उठाया जाता था जिससे समाज में बंटवारे के राजनीति को साधा जा सके, भले ही धारा 370 की बात हो, भले ही राम मंदिर निर्माण का बात हो या विभिन्न रिजर्वेशन बिल की बात हो आज हमारे प्रधानमंत्री जी ने तमाम इन मुद्दों को समाधान करने का कार्य किया और आज चुनाव में बात होती है यहां पर सिर्फ विकास के कार्य को गति देने की बात होती है। साथियों आज यहां हम मंच से माता, बुजुर्गों से ,खास तौर पर मेरे तमाम युवा साथियों से आग्रह करूंगा भारत एक युवा देश है, बिहार एक युवा प्रदेश है लगभग 65% बिहार में ऐसे युवा है जिनकी आयु 35% से कम हो पहचानिए अपने ताकत को, अगर बिहार की युवा एकजुट हो जाए, एकत्रित हो जाए तो हमें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। यह बिहार के युवाओं की ताकत है । प्रधानमंत्री जी ने कभी हम युवाओं में भेदभाव नहीं किया, किसी को अगङा, किसी को पिछड़ा, किसी को हिंदू ,किसी को दलित यह नहीं सोचा सब को साथ लेकर चलने की बात की। सबके साथ की और सबके विकास की, सबके विश्वास की बात हमारे प्रधानमंत्री जी ने की। आज जब बिहार में डबल इंजन की सरकार है ,इसको हम लोगों को मजबूती देने की जरूरत है। प्रधानमंत्री जी को मजबूती देने की जरूरत है, हमारे मुख्यमंत्री जी को मजबूती देने की जरूरत है । माननीय जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा को मजबूती देने की जरूरत है । मेरे नेता आदरणीय रामविलास पासवान जी ने एक विकसित बिहार, एक विकसित देश का सपना देखा था, जिससे हमारे प्रधानमंत्री जी पूरा करने में लगे हैं।