PATNA : मनसा पूरण देवी साईं शिव कृपा मंदिर में श्रद्धापूर्वक मनाया गई रामनवमी
फुलवारीशरीफ। पटना के राजा बाजार में स्थित मनसा पूरण देवी साईं शिव कृपा मंदिर में रामनवमी का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। रामनवमी उत्सव की शुरुआत सुबह बाबा के काकड़ आरती और मंगल स्नान से की गई। जिसके बाद भक्तों द्वारा भगवान राम पर केंद्रित रंगोली बनाई गई, जो आकर्षण का मुख्य केंद्र था। वहीँ मां दुर्गा, हनुमान जी एवं शंकर भगवान का भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर प्रांगण से दोपहर में शिव बाबा की पालकी निकाली गई, जो मंदिर से राजवंशी नगर, हनुमान मंदिर होते हुए खाजपुरा शिव मंदिर पहुंचा। फिर वापस लौटते हुए साईं मंदिर पहुंचा। जिसमें हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए।
वही संध्या आरती के बाद मंदिर प्रांगण में साईं भजन का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें अम्मू जी के द्वारा साईं के अद्भुत भजन प्रस्तुत किए गए। ऐसे कार्यक्रम के सफल आयोजन के पीछे मंदिर के अध्यक्ष मयंक भूषण पाठक, अरविंद कुमार, नीता देवी, कुमार राहुल, विनोद कुमार रजक, मुकेश कुमार, अक्षय नारायण शाह, पूनम कुमारी, मुकेश कुमार जैसे श्रद्धौलुओं ने सहयोग किया। इसके साथ ही मंदिर के पुरोहितगण ने विधि विधान के साथ रामनवमी उत्सव संपन्न कराया।