मोबाइल झपटमारी की रिपोर्ट लिखाने राम कृष्णा नगर थाना पहुंची दोनों सगी बहनों को पुलिस ने मारपीट के आरोप में भेजा जेल
फुलवारीशरीफ। पटना के रामकृष्ण नगर थाना पुलिस ने मोबाइल झपट मारी की रिपोर्ट लिखाने थाना पहुंचने पर पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज और मारपीट करने के आरोप में दो सगी बहनों को जेल भेज दिया। पुलिस ने जिन दो सगी बहनों को जेल भेजा है उनमें अंकिता व सोनाली कंकड़बाग के पीसी कॉलोनी की रहने वाली बताई जाती है। राम कृष्णा नगर थाना प्रभारी जहांगीर आलम ने बताया है कि दूसरे थाना क्षेत्र में हुई मोबाइल छीनतई की घटना की प्राथमिकी दर्ज करवाने पहुंची दोनों युवतियों को समझाया गया। लेकिन दोनों नहीं मानी। थानाध्यक्ष ने बताया कि सोनाली कुमारी नाम की युवती ने थाना परिसर में हंगामा शुरू कर दिया और देखते ही देखते महिला दरोगा अंकिता पर हमला कर दिया। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, एफआईआरदर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है। उधर इस मामले में जेल भेजी गई बहनों ने बताया कि अपने साथ हुई घटना की जानकारी देने जब थाना पहुंची तो उन्हें घंटों थानों में बैठाया गया। इसी से आहत हुई दोनों बहनों ने थाना परिसर में बैठी महिला दारोगा का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जिसको लेकर बहस हो गयी और दोनों युवतियों और महिला दरोगा ने एक दूसरे की पिटाई कर दी। भाई गिरफ्तार दोनों बहनों के परिजनों ने बताया है कि एक तो पुलिस थाना आने पर आम लोगों से तमीज से बात नहीं करती है, उल्टे जब लोग अपना आक्रोश का इजहार करते हैं तो उन्हें बेवजह मारपीट के मामले में जेल भेजा जाता है।