रैली रद्द होना दुखद, विजय सिन्हा बोले- हम तो चाहते थे कि मुख्यमंत्री बनारस जाते, वहां भगवान उन्हें सद्बुद्धि देते

पटना। सीएम नीतीश की वाराणसी में होने वाली जनसभा फिलहाल स्थगित हो गई है। यूपी के प्रभारी श्रवण कुमार ने कहा कि जगह नहीं मिलने के कारण रैली को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा जल्द ही नई तिथि का ऐलान की जाएगी। वही इसके बाद बिहार का सियासी पारा चढ़ गया। वही नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने JDU के आरोपों का खंडन किया। साथ ही नीतीश कुमार को वाराणसी जाने की सलाह दी। उन्होंने आगे कहा की रैली रद्द होना दुखद है। हम तो चाहते थे कि हमारे मुख्यमंत्री बनारस जाते। महादेव की मुक्ति धाम में भगवान उन्हें सद्बुद्धि भी देते। अपनी सांस्कृतिक विरासत का सम्मान करते, जैसे देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है। वहां से बिहार में आकर मां जानकी, पटन देवी का मंगला गौरी को सम्मान देते। मैं उन्हें सलाह देता हूं कि वह बनारस की धरती पर जरूर जाएं और वहां जाकर सद्बुद्धि उन्हें मिले यह जरूरी है। जगह नहीं मिलने के कारण रैली को स्थगित करने के जदयू के आरोपों पर विजय सिन्हा ने कहा कि भाजपा यह काम नहीं करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा संवैधानिक पद का सम्मान करता है। साथ ही बिहार सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा बिहार सरकार की तरह नेता प्रतिपक्ष की आवाज को दबाने का काम नहीं करती है। विजय सिन्हा ने आगे कहा कि हर दल के लोगों को सम्मान करता है और कार्यक्रम का मौका मिलता है। बिहार में अडाणी के निवेश की घोषणा पर उन्होंने कहा कि बिहार सरकार दोहरा मापदंड अपनाती है। उनका कहना था कि राजद, जदयू व कांग्रेस के लोग अडाणी का नाम लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करते हैं और दूसरी ओर उसी अडाणी की आरती उतार कर निवेश के लिए बुलाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि सच्चाई यही है कि ये लोग उद्योगपतियों को खोजते हैं और उनका दोहन करते हैं।

You may have missed