September 8, 2024

PATNA : परंपरागत तरीके से मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व

पटना,फुलवारीशरीफ। पटना के फुलवारीशरीफ, संपतचक, परसा बाजार, गौरीचक, जानीपुर, अनीसाबाद, बेऊर, राम कृष्णा नगर, संजय नगर, राम लखन, कंकड़बाग, सिपारा, सरिस्टाबाद, गर्दनीबाग पुलिस कॉलोनी, राष्ट्रीय गंज व आसपास के तमाम शहरी व ग्रामीण इलाकों में भाई-बहन के प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन परंपरागत तरीके से मनाया गया। बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बांधी और उनका मुंह मीठा कराया। भाईयों ने भी नेक के तौर पर अपनी बहनों को पैसे व गिफ्ट आइटम दिये और उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया। वही इस बार रक्षाबंधन का त्योहार दो दिनों तक मनाए जाने को लेकर भी लोगों में ऊहापोह की स्थिति बन गई। कुछ लोग अखबार व सोशल मीडिया के जरिए एवं पुरोहित के जानकारी के अनुसार शुभ मुहूर्त में रक्षाबंधन मानने को लेकर काफी उत्सुक नजर आए।  रक्षाबंधन पर बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधकर रोली, अक्षत का तिलक लगाया और भाइयों की आरती उतारकर उनके दीर्घायु और मंगलमय जीवन की कामना की। वहीं त्योहार के चलते बाजारों में काफी चहलपहल रही। रेलवे स्टेशन से लेकर वाहन स्टैंडों पर आवागमन के लिए काफी भीड़ देखी गई। भाइयों ने जहां बहनों के यहां जाकर राखी बंधवाई वहीं तमाम बहने अपने भाइयों के घर पर राखी बांधने के लिए पहुंची। वही इसके चलते सड़कों पर आवागमन काफी अधिक बढ़ गया था। भोर से ही रेलवे स्टेशन और वाहन स्टैंडों पर लोगों की भारी भीड़ लगी रही। निजी वाहनों के अलावा सवारी वाहनों से भी लोगों ने यातायात की। वाहनों की कमी के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। आने जाने वाली सवारी वाहनों में सवारियों की भीड़ खचाखच भरी रही। इसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed