‘जागृति’ में रक्षाबंधन का रंगः बच्चों ने सीखा कैसे बनती है रिश्तों की मजबूत डोर ‘राखी’
हिन्दुस्तान में त्योहारों का बड़ा महत्व होता है। त्योहारों के अलग-अलग रंग होते हैं। भाई बहन का त्योहार राखी नजदीक है इसको लेकर भी कई रंग देखने को मिल रहे हैं। पटना के जागृति मल्टी रिहैबिलिटेशन सेंटर में बच्चों को राखी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। संस्थान के निदेशक ने बताया कि जागृति की ओर से यह पहल इस लिए की गयी है क्योंकि रक्षाबंधन बड़ा पावन त्योहार है। राखी भाई बहन के बीच के पावन रिश्तों की वो कड़ी जो इस रिश्ते को हमेशा मजबूत रखती है। आजकल के बच्चों में भी हमारे पारम्परिक त्योहारों एवं उसके महत्व की समझ हो इसलिए बच्चों को राखी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।