November 8, 2024

राज्यसभा सांसद एडी सिंह को ईडी ने किया गिरफ्तार, फर्टिलाइजर घोटाले के मामले में हुई कार्रवाई

पटना । राजद के राज्यसभा सांसद एडी सिंह को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने की है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक के ईडी की टीम ने बिहार से राज्यसभा सांसद अमरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ एडी सिंह के खिलाफ फर्टिलाइजर घोटाले के मामले में कार्रवाई की गई है।

प्रवर्तन निदेशालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक राजद सांसद एडी सिंह का नाम फर्टिलाइजर घोटाले में आ रहा था। जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके से हुई है। फिलहाल इस मामले में और ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है ईडी की तरफ से कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

अमरेंद्र धारी सिंह बड़े कारोबारी हैं व पटना के दुल्हन बाजार के एनखां गांव के रहने वाले हैं। अमरेंद्र धारी सिंह ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पटना के सेंट माइकल स्कूल से पूरी की थी जिसके बाद वह दिल्ली विश्वविद्यालय चले गए थे। वहां से उन्होंने स्नातक किया। बताया जाता है कि अमरेंद्र धारी सिंह का कारोबार फर्टिलाइजर, केमिकल फैक्ट्री व रियल एस्टेट से जुड़ा है। उनका सारा कारोबार दिल्ली से ही संचालित होता है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed