मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को पड़ा दिल का दौरा, आनन-फानन में एम्स में किया गया भर्ती
नई दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की अचानक ही तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत ही दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव जब जिम में वर्कआउट कर रहे थे तो उसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया। जानकारी के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव के भाई ने इसकी पुष्टि की है। राजू श्रीवास्तव को आनन-फानन में एम्स में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ रहे थे। बताया जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव जिम में वर्कआउट कर रहे थे और उसी दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। बाद में पता चला कि राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया है। जानकारी के मुताबिक, राजू होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे। उसी दौरान अचानक ट्रेड मिल पर वे बेहोश होकर गिर गए। जिसके बाद वहां मौजूद लोग तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने बताया कि कॉमेडियन को हार्ट अटैक आया था। गौरतलब है कि राजू उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन हैं। कॉमेडियन के पीआरओ अजीत सक्सेना ने बताया है कि कॉमेडियन पार्टी के कुछ दिग्गज नेताओं से मुलाकात के चलते दिल्ली के एक होटल में रुके थे। जिस दौरान जिम में ये हादसा हुआ। इस खबर की जानकारी होने पर राजू के फैंस थोड़े परेशान हो गए हैं और सोशल मीडिया के जरिए लगातार उनकी हेल्थ अपडेट मांग रहे हैं। इसके साथ ही उनके जल्दी ठीक हो जाने की प्रार्थना भी कर रहे हैं।