राजनाथ सिंह पहुंचे सीएम हाउस, एनडीए विधानमंडल दल की बैठक आरंभ,नीतीश चुने जाएंगे नेता
पटना।बिहार विधानसभा चुनाव के उपरांत सरकार गठन की प्रक्रिया आरंभ हो गई है।आज राजग के विधान मंडल का बैठक मुख्यमंत्री आवास में आरंभ हो चुका है।जिसमें भाग लेने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह पटना पहुंच चुके हैं।पटना पहुंचने के उपरांत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सबसे पहले राजकीय अतिथि शाला पहुंचे।वहां बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत भाजपा के अन्य नेताओं के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सरकार के गठन को लेकर आवश्यक बिंदुओं पर विचार विमर्श किया। फिलहाल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री आवास में आयोजित बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं।इसके पूर्व मुख्यमंत्री आवास में जदयू के विधान मंडल दल के बैठक में नीतीश कुमार को पुनः जदयू विधानमंडल दल का नेता चुन लिया गया।अब राजग के चारों घटक दलों का बैठक मुख्यमंत्री आवास में चल रही है।जिसमें राजग विधानमंडल दल के नेता को चुना जाएगा।इतना तो तय माना जा रहा है कि इस बार भी नीतीश कुमार को ही राजग विधानमंडल दल के नेता चुना जाना तय है।