September 8, 2024

राजगीर में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम, सीएम ने की घोषणा

अमृतवर्षाः आज राजगीर में खेल अकादमी और अंतर्राष्ट्रीय खेल स्टेडियम का शिलान्यास करते हुए राजगीर के अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन हाॅल में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि राजगीर की पहचान पूरी दुनिया में है। विश्व की पहली राजधानी होने का गौरव राजगीर को प्राप्त है।उन्होंने कहा कि राजगीर में बनने वाला यह खेल स्टेडियम अंतर्राष्ट्रीय स्तर का होगा. यह देश का पहला ऐसा स्टेडियम होगा, जहां खेल और प्रशिक्षण की एक साथ व्यवस्था होगी. यह पूरी तरह आवासीय होगा. उन्होंने कहा कि जब वे पहली बार सूबे के मुख्यमंत्री बने थे, तभी से राजगीर में स्टेडियम बनाने के लिये प्रयत्नशील थे. यह प्रयास अब जाकर पूरा होने जा रहा है. उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा दो साल के अंदर निर्माण कार्य को पूरा करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि इसके निर्माण के लिये 633 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. यह स्टेडियम 90 एकड़ क्षेत्र में फैला होगा और यहां दर्शकों की बैठने की क्षमता 40 हजार की होगी. इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed