राजधानी में छात्रा के साथ रेप,पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार।

पटना।प्रदेश की राजधानी पटना से एक बड़ी छात्रा के साथ रेप की खबर सामने आ रही है जहां पुलिस ने भी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।मिली जानकारी के अनुसार एक छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है।घटना के बाद से ही शहर में सनसनी का माहौल है। पुलिस-प्रशासन के भी होश उड़े हुए हैं। छात्रा के साथ सिर्फ वहशियाना हरकत ही नहीं हुई बल्कि उसे धमकी भी दी गई है।छात्रा घटना के बाद से काफी डरी हुई है।वहीं पुलिस पूरे मामले में जांच की बात कर रही है।उल्लेखनीय है कि पटना के पाटलिपुत्र थाना इलाके से यह वारदात सामने आई है।जहां गोसाई टोला में एक किराए के मकान में छात्रा रहती थी।जहां उसी मकान में रहने वाले छात्र ने ही छात्रा के साथ रेप किया। छात्र सोनू ने यह वहशियाना हरकत उस वक्त की जब छात्रा का भाई घर में नहीं था।वह उसके कमरे में गया और उसकी अस्मत लूट ली।इतना ही नहीं सोनू ने रेप करने के बाद उसे धमकी भी दी थी।छात्रा से कहा गया कि किसी को कुछ नहीं कहना है। नहीं तो अंजाम बुरा होगा।पीड़िता और आरोपी दोनों बालिग हैं. पीड़िता मेडिकल परीक्षा की तैयारी करती है।छात्र भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता है. सोनू नीचे तल्ले में रहता है जब कि पीड़िता भाई के साथ प्रथम तल्ले में रहती है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग दंग रह गए।शनिवार की रात पीड़िता भाई के साथ थाना पहुंची। पुलिस को सारी बात बताई। इसके बाद पीड़िता के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज किया। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर सोनू को गिरफ्तार कर लिया।वह मूल रूप से बक्सर का रहने वाला है। थानेदार ने कहा कि पुलिस पीडि़ता का 164 के तहत बयान दर्ज कराने के साथ मेडिकल जांच कराएगी।
