राजधानी के मनोकामना मंदिर में धूमधाम से मनायी गई प्रभु श्री राम की छठी
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190420-WA0004-1024x578.jpg)
पटना।पटना के राजीव नगर स्थित मनोकामना मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के छठी के शुभ अवसर पर धूमधाम से प्रभु का छठीहार मनाया गया। इसका आयोजन महंत उमा शंकर जी के द्वारा किया गया था। इस आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं के द्वारा मनोकामना मंदिर में प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर प्रभु श्री राम को छप्पन पकवानों का भोग लगाया गया। भक्तों ने भक्तिमय माहौल में प्रभु श्री राम के दर्शन पूजन कर अपने अपने पुण्य को संचित किया।
इस अवसर पर रमेंद्र सिंह उर्फ उमा सिंह,सुनील सिंह,सत्येंद्र वाजपई उर्फ पिंकू,रविशंकर,निर्मला शंकर,संतोष कुमार, राजू शाही पंचानद सिंह तथा राजीव नगर के हजारों लोग उपस्थित थे। इस पावन अवसर पर प्रभु श्री राम के भक्तों के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था।उस भंडारे में स्वादिष्ट प्रसाद का वितरण दर्जनों स्थानीय युवाओं ने संभाल रखा था।मंदिर परिसर के बाहर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी हुई थी।प्रभु श्रीराम के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया था।इस अवसर पर राजधानी के विभिन्न अन्य इलाकों से भी श्रद्धालु आकर इस उत्सव में शामिल हुए।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)