February 4, 2025

राजधानी के गर्दनीबाग में वित्त विभाग के कर्मी के लाश मिलने से सनसनी,पुलिस जुटी जांच में

पटना। राजधानी पटना के गर्दनीबाग इलाके से बिहार सरकार के वित्त विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी के लाश बरामद हो जाने से हड़कंप मच गया है।बिहार सरकार के वित्त विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी की लाश राजधानी के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में बरामद हुई। कहा जा रहा है कि उक्त लाश से दुर्गंध आ रही थी।इस कारण से आसपास के लोगों ने ज्ञात होने पर पुलिस को सूचना दी। प्राप्त सूचना के अनुसार है कि पटना में वित्त विभाग के कर्मचारी की मौत हो गई है।वित्त विभाग के कर्मचारी की लाश मिलने की सूचना ने सनसनी फैला दी है।वित्त विभाग के कर्मचारी की लाश संदिग्ध अवस्था में बरामद हुई है।खबर के मुताबिक गर्दनीबाग थाना के दमरिया इलाके में वित्त विभाग में काम करने वाले कर्मचारी की लाश मिली है। शव मिलने के बाद इलाके में और वित्त विभाग में सनसनी का माहौल है। बताया जा रहा है कि शव से दुर्गंध आ रही थी।बताया जाता है कि लोगों को जैसे ही इलाके में लाश मिलने की खबर मिली उन्होंने पुलिस को जानकारी दी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है।स्थानीय लोगों का कहना है कि लाश से काफी दुर्गंध आ रही है फिलहाल पुलिस इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।पुलिस मामले में हत्या और आत्महत्या के बिंदुओं पर मामले की तहकीकात कर रही है।

You may have missed