February 4, 2025

राजधानी के गर्दनीबाग में महिला ने की आत्महत्या,परिजनों में मातम का माहौल

पटना।राजधानी पटना के सरिस्ताबाद में एक महिला ने जहर खाकर सुसाइड कर ली।घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।घटना राजधानी के गर्दनीबाग थाना इलाके की है. गर्दनीबाग पुलिस महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में करके परिवार के लोगों से पूछताछ कर रही है।घटना का कारन पारिवारिक कलह बताया जा रहा है।घटना की खबर मिलते ही परिजनों व मुहल्ले में मातम छा गया।मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महिला की पहचान राम सागर राम की पत्नी चिंता देवी के रूप में की गई है।सरिस्ताबाद के पूर्वी टोला में अपने घर मे ही 43 साल की चिंता देवी ने जहर खाकर सुसाइड कर ली । चिंता देवी की मौत से एक शादीशुदा बेटी और दो बेटों समेत परिवार में कोहराम मच गया। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा दिया। थानेदार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।महिला के मायके वालों ने कोई शिकायत दर्ज नही कराया है । पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है ।

You may have missed