December 27, 2024

मामूली विवाद में राजन की गई हत्या : दोस्तों ने रची हत्या की साजिश, आरोपी गिरफ्तार

पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। जहां, पुलिस ने राजन हत्याकांड का पर्दफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, यह पूरा मामला बुद्धा कालोनी थाना क्षेत्र के श्रीकृष्ण नगर रोड नंबर 21 की है जहां 3 आरोपियों ने पार्क के पास राजन नाम के युवक की हत्या चाकू से गोदकर कर दी गई थी। वही इस वारदात को अंजाम देने वाले तीनों हत्यारे राजन के दोस्त ही निकले। तीनों मंदिरी में राजन के घर के आस-पास ही रहते हैं। राजन को नशे की लत थी और उसके तीनों दोस्त भी नशेड़ी ही हैं। वही आरोपियों में विक्की कुमार, अजय कुमार और एक नाबालिग शामिल है। सिटी SP सेंट्रल वैभव शर्मा ने बताया कि तीनों आरोपी राजन के दोस्त निकले। राजन के पैर पर साइकिल चढ़ जाने को लेकर उसका तीनों आरोपियों से विवाद हुआ था। आरोपियों ने बदला लेने की नीयत से यह वारदात की। शनिवार को मौका मिलते हीं राजन की तीनों ने हत्या कर दी। वैभव शर्मा ने बताया कि तीनों की पहचान होने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। तीनों अपना फोन बंद कर वहां से फरार हो गए थे। फिलहाल पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। बता दे की पटना के श्रीकृष्ण नगर रोड नंबर 21 के पार्क के गेट के पास शनिवार को दिन के करीब 11 बजे राजन को 3 अपराधियेां ने चाकूओं से गोद दिया था। राजन छटपटाता कर लहुलुहान होकर गिर गया था। वही मौके पर तड़प कर राजन की जान चली गई थी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे CCTV का फुटेज चेक की। फुटेज में दिखा कि तीनों लड़के पहले से राजन का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही राजन वहां पहुंचा तीनेां ने उसे घेर लिया और उसकी चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed