बिहार विधानसभा:-राजद विधायकों ने लगाएं कृषि मंत्री पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप,प्रेम कुमार ने खेला अति पिछड़ा कार्ड

पटना।बिहार विधानसभा में आज कार्यवाही के दौरान प्रदेश के कृषि मंत्री प्रेम कुमार राजद विधायकों के निशाने पर रहे।राजद विधायकों ने कृषि मंत्री पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए।दरअसल कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने अपने संबोधन के क्रम में लालू-राबड़ी शासनकाल के दौरान टिप्पणी की थी।जिससे राजद विधायक खासे नाराज हो गए तथा वेल में पहुंच गए। आरजेडी के विधायकों को आपत्ति थी कि प्रेम कुमार ने लालू राबड़ी शासनकाल को लेकर गलत टिप्पणी की है।राजद विधायक विधानसभा अध्यक्ष से यह मांग करने लगे कि मंत्री प्रेम कुमार अपने इस टिप्पणी के लिए माफी मांगे। लेकिन कृषि मंत्री भी अपनी जिद पर अड़े रहे। प्रेम कुमार राजद विधायकों के तीव्र विरोध का सामना करते रहे और उन्होंने सदन में अति पिछड़ा कार्ड खेलते हुए कहा कि राजद को एक अति पिछड़ा के बेटे को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। उल्लेखनीय है कि प्रेम कुमार खुद अति पिछड़ा समाज से आते हैं।इसलिए उन्होंने राजद पर आरोप लगाया कि लालू यादव की पार्टी के विधायक उनकी मौजूदगी को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। हंगामा करते हुए राजद विधायक को ने कहा कि भाजपा के मंत्री मोहम्मद गजनी की तरह बिहार को लूटने आए हैं।राजद विधायक ललित यादव ने भाजपा के मंत्रियों खासकर कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार को अपना निशाना बनाया। उन्होनें  सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री जी रिश्वतखोरी को बढ़ावा दे रहे हैं। जिला में कृषि पदाधिकारियों की तबादला- पदस्थापन में एक करोड़ रुपये तक घूस लिए जा रहे हैं। उन्होनें कहा कि अबतक लगभग बारह लाख किसान ऑनलाइन आवेदन दिया है।लेकिन महज छह लाख किसानों को ही य़ोजनाओं का लाभ मिल सका है। वहीं कितने ही किसान पढ़े-लिखे नहीं होने की वजह से ऑनलाइन आवेदन से वंचित रह गए हैं।

You may have missed