मौसम विभाग का अलर्ट : पटना समेत बिहार के कई जिलों में तेज हवा के साथ होगी बारिश, वज्रपात की संभावना
पटना । बिहार में एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग की ओर से राजधानी पटना समेत राज्य के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तेज हवा के साथ बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक पटना, लखीसराय,खगड़िया, मुंगेर, नालंदा, भोजपुर,पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज और सीतामढ़ी के कुछ भागों में अगले दो घंटों में बादल गरजने के साथ बिजली गिरने और हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
पटना मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार इन जिलों में बारिश और वज्रपात के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है। प्रशासन ने भी संबंधित जिलों में आपदा को लेकर पूरी तरह से तैयार रहने को कहा है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। जिसका काफी असर भी दिख रहा है। राज्य में अब तक सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है।