February 8, 2025

बिहार के इन जिलों में सात से नौ जुलाई तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

पटना । बिहार में जून से मानसून का आगमन हो चुका है। उसके बाद से लगातार बारिश का दौर जारी है। हालांकि बीते दो दिनों से राजधानी समेत कई इलाकों में गर्मी पड़ रही है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार 9 जुलाई के बाद से सूबे में मानसून के और ज्यादा सक्रिय होने के आसार हैं।

बंगाल की खाड़ी में सक्रिय निम्न हवा के दबाव और नमी का सिस्टम कमजोर हो गया है. इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी से होते हुए बिहार-झारखंड तक कोई साइक्लोन सर्किल का क्षेत्र सक्रिय नहीं है। इससे बिहार के अधिकांश हिस्सों में मानसूनी बारिश में कमी आई है। सोमवार को बिहार में सामान्य से 75 एमएम कम बारिश हुई है।

हालांकि नौ के बाद मानसून सक्रिय होने उम्मीद है। मौसम विभाग ने 7 से 9 जुलाई तक 10 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट किया है। कटिहार, बांका, मुंगेर और भागलपुर में 7 जुलाई, पूर्वी-पश्चिम चंपारण और सुपौल में 7-8 जुलाई और अररिया, किशनगंज और पूर्णिया में 7,8 और 9 जुलाई को  ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही सभी जिलों को येलो जोन में रखा गया है जहां मौसम में कभी भी बदलाव हो सकता है।

You may have missed