December 22, 2024

27 फरवरी से पटना समेत कई जिलों में दो दिनों तक हल्की बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

पटना। बिहार के सभी जिलों में आज मौसम सामान्य बना रहेगा। वहीं, कल 27 और 28 पटना सहित दक्षिण मध्य और दक्षिण पश्चिम बिहार के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावनाएं जताई जा रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान 7.5 डिग्री सेल्सियस के साथ मोतिहारी जिला सबसे ठंडा रहा। 29.3 डिग्री सेल्सियस के साथ मधुबनी का अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा रहा। मौसम विभाग के अनुसार या बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की वजह से देखने को मिल रहा है जो आज 26 फरवरी को हिमालय को प्रभावित करने जा रहा है। इस पश्चिमी विक्षोभ की वजह से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि कई जिलों में इस दौरान बारिश और बादल छाए रहने के कारण ठंड महसूस हो सकता है। 27 और 28 को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद में कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है। पटना में आज पूरे दिन मौसम साफ बना रहेगा। धूप खिली रहेगी जिसके चलते दिन में हल्की गर्मी का एहसास होगा। वही शाम होते ही तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी जिसके चलते हल्की ठंड का भी एहसास होगा। मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर के कारण 27 फरवरी को गरज-चमक के साथ पटना में बारिश हो सकती है। उसके बाद 28 फरवरी से मौसम साफ होने के आसार हैं। इस पूरे हफ्ते पटना का न्यूनतम तापमान 13 से 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। पिछले 24 घंटे के दौरान मोतिहारी जिले का न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री जो की सबसे कम रहा। इसके अलावा पटना का 15.5 डिग्री के बीच बना हुआ है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed