दो दिनों की बारिश ने खोली निगम की पोल : सड़क से अस्पताल तक जलमग्न, PMCH में लगा घुटना भर पानी
पटना। राजधानी पटना में दो घंटे की बारिश ने निगम के सारे पोल खोल दी है। बता दे की एक ओर पटना को स्मार्ट सिटी में बनाने के लिए सरकार ने पूरी ताकत झोंक दिया है। कार्यों को गति प्रदान करने के लिए विभाग को सख्त आदेश दिया गया है, तो दूसरी तरफ नगर निगम के कार्य फिसड्डी साबित हो रहे हैं। वही इसी कड़ी में पटना में दो दिनों से हो रही बारिश से कई जिलों में जल जमाव की स्थिति है। जिससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल PMCH जल जमाव से शनिवार को दूर दराज से इलाज के लिए आए मरीजों और उनके परिजनों को बारिश के जलजमाव में आने जाने को विवश कर दिया है। ऐसे में नगर निगम के तमाम दावों की हकीकत निकलकर सामने आ गया है। दरअसल, बरसात के दस्तक के साथ कई तरह के मौसमी बीमारियों के साथ डेंगू जैसे खतरनाक जानलेवा बीमारी ने भी पाँव पसारना शुरू कर दिया है। ऐसे में PMCH से जैसे जगह जहां कई तरह के मरीजों का इलाज किया जाता है। वहां जलजमाव एक बड़े खतरे की घंटी साबित हो सकता है। ज्ञात हो की पटना सहित कई जिलों में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। ऐसी स्थिति में PMCH में पानी लगना बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रहा है।