मौसम विभाग का अलर्ट : बिहार के उत्तरी भाग के कई जगहों में होगी भारी बारिश, ठनका गिरने की भी संभावना
पटना । बिहार में मानसून की सक्रियता बढ़ने से उत्तर बिहार में कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। कहीं पर अत्यंत भारी बारिश होने की उम्मीद है। मौसम सिस्टम की सक्रियता को देखते हुए मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के नौ जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
जिन जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है उनमें पश्चिम चंपारण, अररिया व किशनगंज में अत्यन्त भारी बारिश का अनुमान है। साथ ही सुपौल, पूर्णिया, शिवहर, दरभंगा, सीतामढ़ी और मधुबनी में एक-दो जगहों पर गरज के साथ भारी बारिश के आसार हैं। राज्य के अन्य हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश और ठनका गिरने की चेतावनी दी है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि एक मानसून ट्रफ फिलहाल पटना से कूच बिहार होते हुए अरुणाचल प्रदेश तक गुजर रही है। साथ ही बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं उससे सटे इलाकों में चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना है। एक अन्य ट्रफ बिहार-झारखंड होते हुए तटीय ओडिशा तक जा रही है। इनकी वजह से प्रदेश के उत्तरी भाग में बारिश का सिस्टम मजबूत हुआ है।