पटना समेत राज्य के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, सुहाने मौसम से गर्मी से मिलेगी राहत
पटना। राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले तीन चार दिनों के भीतर पटना के साथ साथ राज्य के अन्य जिलों में तेज हवा के साथ साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को भी पटना समेत अन्य जिलों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है। इसको लेकर विभाग की तरफ से अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के 38 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और कहीं कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। इसके साथ ही आंधी और वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बिहार में बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण राज्य के सभी हिस्सों में 3 मई तक आंधी और हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी। मौसम विभाग ने पटना समेत बक्सर, कैमूर, रोहतास, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, पटना, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, बांका, भागलपुर, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज समेत अन्य जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है और बारिश और वज्रपात के दौरान लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।