February 22, 2025

महाकुंभ की भीड़ नियंत्रित करने को रेलवे का नया प्लान, पटना समेत सभी स्टेशनों पर बनेंगे होल्डिंग एरिया और वाररूम

पटना। प्रयागराज महाकुंभ जाने को नई दिल्ली स्टेशन पर उम़ड़ी भीड़ और भगदड़ के बाद रेलवे बोर्ड की ओर से पूर्व मध्य रेलवे सहित सभी जोन को सख्त निर्देश जारी किया गया है। रेलवे बोर्ड के अफसरों ने सोमवार को सुबह-सुबह विभिन्न रेलवे महाप्रंधकों से स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन की तैयारियों की जानकारी ली। पटना समेत बिहार के सभी रेलवे स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनेगा और वाररूम एक्शन में रहेगा। इसके बाद जोनल रेलवे की ओर से सभी रेल मंडलों की ओर किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करने का सख्त आदेश जारी हुआ। बोर्ड के निर्देशों के बाद सभी रेल मंडलों के वाररूम को सक्रिया कर दिया गया है। पूमरे रेल महाप्रबंधक ने सभी डीआरएम के साथ ऑनलाइन बैठक की। इधर, बैठक के बाद छठ पूजा की तर्ज पर पटना जंक्शन, दानापुर स्टेशन पर शिफ्ट वार अफसरों की हुई तैनाती की गई है। सुपरवाइजरों को वाणिज्य विभाग टीम के साथ प्लेटफॉर्म पर तैनात रहने का आदेश जारी हुआ है। पटना जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों के बाहरी हिस्से में होल्डिंग एरिया बनाने के निर्देश दिए गए हैं। यह व्यवस्था भीड़ रहने तक बनी रहेगी। परिसर में भीड़ की स्थिति के अनुसार अब यात्रियों को प्रवेश देने का निर्णय लिया गया है। स्टेशन परिसर में आरपीएफ बलों की बढ़ाई गई तैनाती रेल परिसरों में आरपीएफ और जीआरपी को समन्वय बनाकर भीड़ न जमा होने देने का निर्देश है। ट्रेनों का प्लेटफॉर्म अचानक बदलने की सख्त मनाही की गई है। रेलवे अनाउंसमेंट सिस्टम के अलावा माइक से हर जगह उद्घोषणा के निर्देश भी जारी किए गए हैं। इन निर्देशों का असर पटना जंक्शन पर दिखा। देर शाम प्लेटफॉर्म से सर्कुलेटिंग एरिया तक काफी संख्या में आरपीएफ की तैनाती दिखी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद बिहार के सभी प्रमुख स्टेशनों को चौकस कर दिया गया है। महाकुम्भ को लेकर ट्रेनों में लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए विधि-व्यवस्था पर हर तरह से नजर बनाए रखने को कहा गया है। इधर नई दिल्ली स्टेशन परिसर में शनिवार की रात हुई भगदड़ के बाद पटना की ट्रेनों की गति को शिथिल कर चलाया गया। तेजस राजधानी, मगध और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को कानपुर के बाद कई स्टेशनों पर रोक रोककर चलाया गया। भीड़ प्रबंधन की वजह से अफसरों को यह निर्देश दिया गया है कि ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर रोककर चलाएं।

You may have missed