February 6, 2025

पटना जिला में बेखौफ हुए अपराधी, रेलवे ठेकेदार को मारी गोली

बाढ़। बाढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बेखौफ अपराधियों ने एक रेलवे ठेकेदार को गोली मार दी है। गोली लगने से घायल ठेकेदार की अस्पताल में इलाज चल रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाढ़ थाना क्षेत्र के कोर्ट हॉल्ट के पास अपराधी गोपाल ने रेलवे ठेकेदार को रंगदारी नहीं देने के एवज में गोली मारकर घायल कर दिया और फरार हो गया। घायल ठेकेदार नेे बताया गोपाल रंगदारी की मांग कर रहा था और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है और वहीं घायल अवस्था में रेलवे ठेकेदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज चल रहा है। हालांकि गोली लगने से घायल ठेकेदार की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।

You may have missed