होली के त्यौहार को लेकर अलर्ट मोड में रेल पुलिस: स्पेशल ट्रेनों में फोर्स होंगे तैनात, हेल्पलाइन व व्हाट्सएप ग्रुप जारी
पटना। होली को लेकर रेल पुलिस अभी से ही अलर्ट है। सुरक्षा और यात्रियों की सुविधा के दृष्टिकोण से विशेष अभियान चलाया जाएगा। होली के एक सप्ताह पहले से ट्रेनों के अंदर और जगह-जगह एक्स्ट्रा फोर्स की तैनाती की जाएगी। खासकर स्पेशल ट्रेनों और नशाखुरानी गिरोह पर नकेल कसने के लिए सादी वर्दी में भी जवान मौजूद होंगे। रेल पुलिस की ओर से इसके लिए एडिशनल फोर्स की मांग की गई है। रेल यात्रियों को सजग करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी बहुत जल्द शुरू किया जाएगा। रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि नशाखुरानी गिरोह और साइबर अपराधी के खिलाफ लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इन पर नकेल कसने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। रेल पुलिस मुस्तैद है। रेल यात्रियों से हम अपील करते हैं कि अगर आपको कोई भी संदेहास्पद वस्तु दिखे या कोई व्यक्ति दिखे तो रेल पुलिस पटना के हेल्प लाइन नंबर 9473197600 पर व्हाट्सएप, कॉल या मैसेज कर सूचना दे सकते हैं। इस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। रेल एसपी ने बताया कि होली से 7 दिन पहले से टीम भेजने की शुरुआत की जाएगी। स्पेशल ट्रेनों में सारी सावधानियां बरती जाएंगी। सादी वर्दी में भी ट्रेनों के अंदर और बाहर जगह जगह जवान तैनात किए जाएंगे। एडिशनल फोर्स की मांग की गई है।