December 21, 2024

पटना रेल पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, ऑपरेशन मुस्कान के तहत 101 लोगों को वापस किये गए गुम मोबाइल

पटना। पटना रेल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। बता दे की रेल पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 101 लोगों के गुम हुए मोबाइल लौटाकर यात्रियों के चेहरे पर ख़ुशी लाने का प्रयास किया है। वही रेल पुलिस को यात्रियों ने धन्यवाद दिया है। रेल SP अमरितेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि लगातार 1 जून से ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा की ऑपरेशन मुस्कान के तहत दर्जनों लोगों के गुम हुए मोबाइल को लौटाया जा चुका है। आज पटना के सभी थाना जंक्शन पर दर्ज हुए सनहा के बाद मोबाइल की बरामदगी करते हुए 101 लोगों के मोबाइल को लौटाया गया। वही इस दौरान पीड़ित यात्रियों के चेहरे पर मुस्कान की लहर दौड़ गई।
मिठाई का डब्बा देकर दिया धन्यवाद
वही रेल पुलिस की इस सरहनीय कार्य को देखकर महिलाएं काफी उत्साहित दिखीं, क्योंकि जहां चोरी हुए या गुम हुए मोबाइल की मिलने की उम्मीद नहीं थी। वहां रेल पुलिस ने महीनों बाद पीड़ित यात्रियों के मोबाइल को लौटाया है। पीड़ित यात्रियों ने रेल पुलिस को धन्यवाद देते हुए मिठाई का डब्बा देकर धन्यवाद दिया। वही इसके साथ ही रेल पुलिस ने वैसे कर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है जो रेल पुलिस के अलावा एयरटेल, बीएसएनएल, जिओ समेत अन्य कई कंपनियों के कर्मी शामिल रहे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed