रिकार्ड 88 मालगाड़ियों का दानापुर मंडल ने किया सफल परिचालन
फुलवारी शरीफ (खगौल ) । सोमवार यानी 4/11/18 को दानापुर रेल मंडल द्वारा सोनपुर मंडल एवं पूर्व रेल के आसनसोल मंडल से समन्वय स्थापित कर एक ही दिन में 88 मालगाडियों को चलाकर नया र्कीतिमान स्थापित किया गया, जब कि अभी तक दानापुर रेल मंडल के इतिहास में औसतन 75 मालगाङीयों को ही चलाया जाना संभव हो पाया था ।
ये गाङियाँ झाझा स्टेशन पर आसनसोल मंडल से प्राप्त (Receive) कर सोनपुर मंडल के बरौनी प्वाईन्ट को वाया राजेन्द्रपुल भेज दी गयी | ८८ गाड़ियों में 12 गाङीयाँ को झाझा से राजेंद्र पूल तक बिना किसी ठहराव के राजेन्द्रपुल तक परिचालित किया, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
दिनांक 4/11/18 को आसनसोल मंडल से समन्वय स्थापित कर एक फ्रेट कॉरिडोर की परिकल्पना कि गई थी, जो कि पुर्णतः सफल रहा | इस परिकल्पित फ्रेट कॉरिडोर के कारण रेल को कई श्रोतों से रेल राजस्व में वृद्धि के साथ साथ अन्यत्र खर्च होने वाले राजस्व की बचत भी हुई, जिसमे माल गाड़ियों के अधिकतम परिचालन से होने वाले आय, मालगाड़ियों के कम समय में परिचालन से डीजल/बिजली की बचत, मालगाड़ियों में उपयोग होने वाले मानव-संसाधन की बचत इत्यादि के साथ-साथ यात्री गाड़ियों के सुगम परिचालन में वृद्धि दर्ज की गई |
परिकल्पित फ्रेट कॉरिडोर पर सफलतम परिचालन को देखते हुये भविष्य सप्ताह में दो दिन मालगाड़ियों को फ्रेट कॉरिडोर से चलाने का निर्णय लिया गया है, जिससे आने वाले दिनों में यात्री गाड़ियों के समय पालन में वृद्धि के साथ-साथ रेल राजस्व कि भी बचत होगी |