रेल मंडल में आल इंडिया गार्ड्स कौंसिल के आह्वान पर गार्डो ने मनाया ब्लैक डे

समस्तीपुर। रेल मंडल में पूरे भारतीय रेल मे गार्डो व लोको पायलट द्वारा शुक्रवार को ब्लैक डे मनाया गया। इस दौरान भारतीय रेल में प्रथम निजी ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को चलाने का विरोध कर रहे थे। इसके तहत समस्तीपुर मंडल के सभी गार्ड कार्य करते हुए इसका विरोध किया। वहीं इसे लेकर समस्तीपुर मुख्यालय में सभी गार्ड काला बिल्ला लगाकर डीजल लॉबी पर ब्लैक दे मनाये। मौके पर एआईसी के शाखा सचिव अनिल कुमार सिंह, सहायक शाखा सचिव अभिषेक कुमार, सचिव अविनाश, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार, सरोज कुमार, राज कुमार सिन्हा, रामसजन राय, सीपी साहू, अरविंद कुमार, वीरेंद्र कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।
