बेगूसराय में साहेबपुर कमाल स्टेशन के पास रेलट्रैक अचानक धंसा, ट्रेनों का परिचालन ठप
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/06/train-1024x576.jpg)
बेगूसराय । बरौनी-कटिहार रेलखंड के साहेबपुर कमाल स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के अचानक धंसने से रेल परिचालन ठप हो गया है। डाउन लाइन पर परिचालन अस्त-व्यस्त हो गया है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
रेलवे ट्रैक के धंसने की सूचना जैसे ही रेलवे के अधिकारी को मिली। मौके पर कर्मचारियों को भेजा गया, जिसके बाद ट्रैक के मरम्मत का काम शुरू किया गया। साहेबपुर कमाल स्टेशन व उमेश नगर स्टेशन के बीच पोल संख्या 134 के पास ट्रैक धंस गई है।
रेललाइन के पास के गड्ढे में काफी पानी भर गया है जिससे मिट्टी के साथ-साथ रेलवे ट्रैक भी धंसने लगा। इसकी जानकारी मंगलवार की सुबह कैपिटल एक्सप्रेस गुजरने के दौरान मिली।
कंट्रोल रूम को जानकारी मिलने के बाद कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन को रोका और उसे अप लाइन से निकाला। उसके बाद बरौनी-कटिहार रेलखंड के डाउन लाइन की सभी गाड़ियों को बेगूसराय, बरौनी एवं खगड़िया स्टेशन पर नियंत्रित कर अप लाइन से पास कराया जा रहा है।