November 9, 2024

बिहार : आय से अधिक संपत्ति मामले में डीटीओ के पटना व मुजफ्फरपुर आवास पर छापा, 48 लाख रुपये व सोने-चांदी के बिस्किट बरामद

पटना । निगरानी विभाग की टीम ने गुरुवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में परिवहन पदाधिकारी के अपार्टमेंट में गुरुवार की दोपहर में छापा मारा। मुजफ्फरपुर के जिला परिवहन पदाधिकारी रजनीश लाल के कंकड़बाग के आरएमएस कॉलोनी स्थित सुमन अपार्टमेंट के फ्लैट व मुजफ्फरपुर आवास पर कार्रवाई अब भी जारी है।

निगरानी विभाग ने 48 लाख रुपये नगद सहित बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के बिस्किट भी जब्त किए हैं। इसके साथ ही एक पिस्टल भी बरामद किया गया है, जिसकी जानकारी ली जा रही है। बता दें कि रजनीश लाल के पास छपरा के साथ मुजफ्फरपुर के डीटीओ की भी जिम्मेदारी है।

निगरानी डीएसपी सर्वेश कुमार और अंजनी कुमार के नेतृत्व में विजिलेंस की टीम की छापेमारी डीटीओ के दोनों आवास पर जारी है। परिवहन पदाधिकारी के पास आय से अधिक संपत्ति होने की जानकारी विजिलेंस को मिली। इसके बाद विजिलेंस के डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन कर दोनों आवास पर रेड डाली गई है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed