January 15, 2025

बीएन कॉलेज गोलीबारी मामले में सैदपुर होस्टल में छापेमारी, 6 छात्र गिरफ्तार

पटना। बीएन कॉलेज में गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस ने सैदपुर छात्रावास में छापेमारी की, लेकिन आरोपी छात्र वहां नहीं मिले। हालांकि, इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने शराब के नशे में धुत्त 6 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी छात्र उस वक्त शराब पी रहे थे। पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है, कि ये गोलीबारी सिर्फ वर्चस्व दिखाने के लिए की गई थी या किसी छात्र की हत्या करने के इरादे से। गौरतलब है कि इससे पहले भी बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष राज की लॉ कॉलेज में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इसी तरह पटना कॉलेज के परिसर में भी गोलीबारी और बमबाजी की घटनाएं हो चुकी हैं। इस मामले में पुलिस को एक छात्र की लिखित शिकायत मिली है, जिसके आधार पर पांच नामजद छात्रों और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता छात्र ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है, इसलिए पुलिस ने उसकी पहचान गोपनीय रखी है। पीरबहोर थाना के थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि छापेमारी के दौरान सभी नामजद आरोपी फरार थे, और उनकी तलाश जारी है। इस घटना ने बीएन कॉलेज और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के हालात को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। छात्रों में डर और असुरक्षा की भावना बढ़ रही है, वहीं पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। इस घटना के बाद से कॉलेज परिसर में तनाव का माहौल है, और छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस और कॉलेज प्रशासन के बीच बातचीत जारी है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed