January 10, 2025

पटना के आदर्श केंद्रीय कारा बेउर जेल जेल में छापेमारी, मचा हडकंप  

फुलवारीशरीफ, (अजित)। गुरुवार की देर रात पटना के आदर्श केंद्र कारा बेउर जेल में पुलिस प्रशासन के वरिय अधिकारियों की टीम ने बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया। लगभग दो घंटे तक चली इस छापेमारी में फिलहाल कुछ भी नहीं मिलने की बात प्रशासन ने बताई है सीटी एसपी पश्चिम सरथ आरएस ने बताया कि यह रेगुलर छापेमारी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल किसी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान जेल के किसी वार्ड से बरामद नहीं की गई है। लगभग एक सप्ताह पूर्व बेउर जेल के सुपरिंटेंडेंट डॉ विधु कुमार के सरकारी आवास और जेल स्थित कार्यालय में आर्थिक अपराध इकाई ने छापेमारी की थी। विधु कुमार पर कैदियों को डराने धमकाने, दबंग कैदियों से पैसा वसूली करने का भी आरोप पूर्व में लग चुका है। आर्थिक अपराधी इकाई की छापेमारी के बाद पटना के पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर बेउर जेल पर लगी थी। आर्थिक अपराध इकाई के छापेमारी में जेल सुपरिंटेंडेंट के लाखों रुपए की लेनदेन, जेवरात, जमीन के कागजात सहित कई सामान को जप्त करने की बात सामने आई थी। बताया जा रहा है कि इसके बावजूद भी जेल सुपरिंटेंडेंट विधु कुमार अब तक अपने पद पर बने हुए हैं। इस मामले को लेकर जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया था कि करवाई होने में विलंब इस लिए लगती है क्योंकि आर्थिक अपराध इकाई द्वारा जप्त किए गए सामानों की सूची बनाकर गृह विभाग को भेजा जाता है। गृह विभाग उसके सूची की अध्ययन करती है।विभाग अगर इस मामले में जेल अधीक्षक को दोषी पाती है तो उन पर कार्रवाई की जा सकती है। यह गृह विभाग के अंदरूनी मामला हो सकता है। इन सभी प्रक्रियाओं में काफी समय लगता है। संभव हो कागजी प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं की गई होगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed