December 23, 2024

राहुल की न्याय यात्रा का 27 जनवरी को बिहार में होगा आगमन, प्रदेश कांग्रेस ने तेज की तैयारी

  • अखिलेश सिंह ने 35 सदस्यीय मोबिलाइजेशन कमेटी बनाई, 7 जिलों में होगी 425 किलोमीटर की यात्रा

पटना। बिहार में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की सफलता के लिए 25 अलग-अलग समिति बनाई गई है। इसमें अध्यक्ष सहित 220 नेताओं को जिम्मेदार दी गई है। सबसे बड़ी 35 सदस्यीय मोबिलाइजेशन कमेटी है। ये सभी सदस्य अपने नेता राहुल गांधी को यात्रा में सहयोग करेंगे। बिहार में राहुल गांधी की यह यात्रा 27 जनवरी से शुरू होगी। कांग्रेस के युवराज दो बार बिहार में दाखिल होंगे। इसकी तैयारी बिहार कांग्रेस की ओर से जोर शोर से की जा रही है। वहीं, बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने सभी कमेटी को स्वीकृति दे दी है। कमेटी में विधायक, विधान पार्षद सहित पूर्व सांसदों को भी जिम्मेदारी दी गई है। बिहार में यात्रा 27 जनवरी को किशनगंज में प्रवेश करने की संभावना है। पहले चरण में किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार सहित 7 जिलों में 425 किलोमीटर यात्रा होगी। यात्रा के दूसरे चरण में सासाराम, कैमूर, औरंगाबाद में यात्रा होगी। प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ अखिलेश सिंह ने बताया कि यात्रा को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। हम लोग पूरे तन मन और धन से राहुल जी की यात्रा को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं। 9 सदस्यीय कंट्रोल रूम कमेटी, 21 सदस्यीय प्लानिंग कमेटी, 6 सदस्यीय रूट कमेटी, 35 सदस्यीय मोबिलाइजेशन कमेटी, 17 सदस्यीय पब्लिक मीटिंग कमेटी, 10 सदस्यीय रोड शो कमेटी, 5 सदस्यीय एकोमोडेशन कमेटी, 8 सदस्यीय फूड कमेटी, 10 सदस्यीय ट्रांसपोटेशन कमेटी, 7 सदस्यीय इंफ्रास्ट्रक्चर एंड कैंपेनिंग कमेटी, 9 सदस्यीय ट्रैफिक मैनेजमेंट कमेटी, 7 सदस्यीय पब्लिसिटी कमेटी, 12 सदस्यीय मीडिया कमेटी, 7 सदस्यीय सोशल मीडिया कमेटी है। इसके आलावा 7 सदस्यीय डेली प्रोग्राम एंड इंटरेक्शन कमेटी, 5 सदस्यीय सिविल सोसाइटी कोऑडिनेशन कमेटी, 6 सदस्यीय कल्चरल कमेटी, 5 सदस्यीय लीगल कमेटी, 6 सदस्यीय परमिशन कमेटी, 7 सदस्यीय सुरक्षा कमेटी, 4 सदस्यीय अनुशासन कमेटी, दो सदस्यीय हेल्थ केयर कमेटी, 5 सदस्यीय पार्टिशिपेशन कमेटी, 6 सदस्यीय न्याय यात्री को ऑडिनेशन कमेटी और 4 सदस्यीय पास कमेटी बनाई गई हो।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed