पटना पहुंचते ही शकील अहमद के आवास पहुंचे राहुल गांधी, बेटे की मृत्यु पर दी सांत्वना
पटना। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार को पटना दौरे पर हैं। तीन हफ्ते में राहुल गांधी दूसरी बार पटना आ रहे हैं। राहुल गांधी के पटना दौरे को लेकर बिहार कांग्रेस के कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया था कि वो पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पांच फरवरी को 11 बजे ‘आजादी के परवाने’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यहां वो स्व. जगलाल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करेंगे। राहुल गांधी शकील अहमद खान के आवास पर पहुंचने के बाद शोकाकुल परिवार से मिले। इस मुलाकात के दौरान शकील अहमद खान और उनकी पत्नी मौजूद थीं। इसके अलावा राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह भी मौजूद रहे। बता देें कि शकील अहमद खान के बेटे की लाश हाल ही में उनके कमरे में मिली थी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना पहुंच चुके हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पटना एयरपोर्ट पर आने के बाद राहुल गांधी वहां से सीधे कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के घर गए। बता दें कि शकील अहमद खान के 18 साल के बेटे अयान खान ने खुदकुशी कर ली थी। राहुल गांधी के दौरे को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस की नजर पिछड़े और दलित वोटरों को लुभाने पर है। यहां आपको याद दिला दें कि राहुल गांधी के पिछले दौरे के दौरान पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस सम्मेलन में दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक तथा पिछड़े वर्ग के लोग शामिल हुए थे। कहा जा रहा है कि यह कांग्रेस की चुनावी रणनीति का एक हिस्सा है। यह भी कहा जा रहा है कि जगलाल चौधरी की 130वीं जयंती के बहाने कांग्रेस दलितों को साधने में जुटी है।