बीपीएससी परीक्षार्थियों के धरना स्थल पर पहुंचे राहुल गांधी,दिए कई आश्वासन, गंभीरता से समस्याओं को सुना

पटना। बीपीएससी परीक्षा रद्द करने के मांग को लेकर धरना पर बैठे आंदोलनकारी छात्रों के गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर आज अचानक से राहुल गांधी पहुंच गए। उन्होंने छात्रों के बीच बैठकर उनकी समस्याओं को सुना तथा आगे संघर्ष में साथ देने का आश्वासन दिया।हालांकि छात्रों से मुलाकात को लेकर उन्होंने कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया और न ही किसी तरह की टिप्पणियां कीं। राहुल गांधी चुपचाप छात्रों के बीच पहुंचे, उनकी समस्याएं सुनीं और बिना कुछ बोले वहां से चले गए।परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर धरना पर जमे हुए छात्रों के पास अचानक से पहुंचकर राहुल गांधी ने बीपीएससी रि एग्जाम के मुद्दे को जबरदस्त हवा दी है।मगर उन्होंने इस मौके पर किसी भी तरह का बयान या घोषणा नहीं की।उल्लेखनीय है कि 13 दिसंबर 2024 और 4 जनवरी 2025 को हुई 70वीं बीपीएससी पीटी की परीक्षा पर छात्रों ने धांधली का आरोप लगाया और पेपर को रद्द करने की मांग की है। जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी लगातार बीपीएससी परीक्षार्थियों के पक्ष में आंदोलन कर रहे थे। पिछले दिनों एग्जाम कैंसिल करने को मांग को लेकर जनसुराज ने भी राजधानी पटना में जमकर प्रदर्शन किया था। बीपीएससी की प्रदर्शन को मुख्य विपक्षी दल राजद का समर्थन भी प्राप्त है। लेकिन राहुल गांधी पटना में आते ही बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिले। हालांकि उन्होंने अभ्यर्थियों की बातों और समस्याओं को बस सुना। बिना कुछ टिप्पणी किए ही राहुल गांधी आगे की ओर निकल गए। हालांकि उच्च न्यायालय ने दोबारा परीक्षा करने की मांग को लेकर दायर की गई याचिका को खारिज कर दिया है। बावजूद इस मुद्दे को लेकर राजधानी पटना में छात्रों का धरना जारी है।
