December 27, 2024

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स में वापसी करेंगे राहुल द्रविड़, संभालेंगे हेड कोच की जिम्मेदारी

नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को शानदार जीत दिलाने का क्रेडिट तब के हेड कोच राहुल द्रविड़ को भी खूब मिला। उन्हें देश से खूब प्यार भी मिला। भारतीय टीम के हेड कोच के तौर पर उनका कार्यकाल खत्म होने के बाद से ही उन्हें कई आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ जोड़ा जा रहा है। पहले खबर थी कि राहुल द्रविड़ कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ सकते हैं, खास तौर पर इसलिए क्योंकि इस टीम के मेंटर गौतम गंभीर ने द्रविड़ की जगह भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है। लेकिन, अब खबर आई है कि द्रविड़ अपनी पूर्व आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स से जुड़ सकते हैं। रॉयल्स और द्रविड़ के बीच बातचीत चल रही है, और इस संबंध में जल्द ही घोषणा हो सकती है।” राहुल द्रविड़ जहां एक ओर नए रोमांच की तलाश में हैं, वहीं गंभीर ने भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में अपना कार्यकाल शुरू कर दिया है। वह भारतीय टीम के अन्य सदस्यों के साथ व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए श्रीलंका रवाना हो गए हैं। टीम के रवाना होने से पहले, गंभीर ने स्वीकार किया कि राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में जो हासिल किया है, उसे देखते हुए उनके सामने एक बड़ी चुनौती है। राहुल द्रविड़ का राजस्थान रॉयल्स के साथ एक लंबा रिश्ता रहा है। वह 2013 में टीम के कप्तान थे और उन्हें चैंपियंस लीग टी20 फाइनल और आईपीएल प्लेऑफ तक ले गए थे। बाद में 2014 और 2015 में उन्होंने टीम के मेंटर की भूमिका निभाई, जब टीम आईपीएल में तीसरे स्थान पर रही थी। 2015 से, राहुल द्रविड़ बीसीसीआई से जुड़ गए। वह भारतीय अंडर-19 और भारत ए टीमों के मुख्य कोच रहे, फिर एनसीए में अध्यक्ष बने, और आखिरकार अक्टूबर 2021 से सीनियर टीम के मुख्य कोच का पद संभाला। इस दौरान कुछ खट्टे और कुछ मीठे अनुभव रहे। लेकिन अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही उन्होंने भारत को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में दिलाया था। अब देखना होगा कि राजस्थान रॉयल्स और राहुल द्रविड़ के आपसी जुड़ाव की खबर कब तक आधिकारिक रूप से बाहर आती है। फिलहाल राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच कुमार संगाकारा हैं। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि द्रविड़ के आने के बाद फ्रेंचाइजी कुमार संगाकारा को बनाए रखेगी या उन्हें हटा देगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed