December 3, 2024

फ्रेंचाइजी क्रिकेट में राहुल द्रविड़ की वापसी, आईपीएल में राजस्थान की टीम ने बनाया हेड कोच

नयी दिल्ली। राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम का साथ छोड़ने के बाद फिर से आईपीएल में कदम रखा है। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपना नया हेड कोच नियुक्त किया है। द्रविड़ का कार्यकाल भारतीय टीम के साथ जून में खत्म हुआ था, जिसके दौरान उन्होंने टीम को टी20 वर्ल्ड कप जिताया था। अब, राजस्थान रॉयल्स ने उनकी कोचिंग में अपनी टीम को सफलता की ओर ले जाने की उम्मीद की है। इससे पहले, यह जिम्मेदारी श्रीलंका के महान क्रिकेटर कुमार संगाकारा के पास थी, जो 2021 से फ्रेंचाइजी के डाईरेक्टर ऑफ क्रिकेट के रूप में जुड़े थे। हालांकि, संगाकारा अब हेड कोच नहीं होंगे, लेकिन वह राजस्थान रॉयल्स के साथ कैरेबियन प्रीमियर लीग और SA 20 लीग में काम करते रहेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स के साथ अपनी डील हाल ही में साइन की है और उन्होंने तुरंत ही अपनी जिम्मेदारी निभानी शुरू कर दी है। मेगा ऑक्शन से पहले ही उन्होंने खिलाड़ियों के रिटेंशन को लेकर बातचीत की है। इसके अलावा, राजस्थान रॉयल्स विक्रम राठौड़ को असिस्टेंट कोच के रूप में साइन कर सकती है, जो भारतीय टीम के पूर्व बैटिंग कोच रह चुके हैं। विक्रम राठौड़ और राहुल द्रविड़ का कोचिंग करियर नेशनल क्रिकेट एकेडमी में साथ जुड़ा था, और राठौड़ ने 2019 से टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक भारतीय टीम के बैटिंग कोच की जिम्मेदारी निभाई थी। राहुल द्रविड़ का राजस्थान रॉयल्स के साथ पुराना रिश्ता रहा है। 2012 और 2013 के सीजन में उन्होंने टीम की कप्तानी की थी, और 2014 और 2015 के सीजन में वह टीम के डाईरेक्टर और मेंटॉर की भूमिका में थे। इसके अलावा, उन्हें राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के साथ काम करने का भी लंबा अनुभव है। संजू सैमसन ने अंडर-19 के दिनों से ही द्रविड़ की कोचिंग में खेला है। आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने ट्रॉफी जीती थी, लेकिन उसके बाद से टीम को इस खिताब को फिर से जीतने का मौका नहीं मिला। 2022 में टीम फाइनल में पहुंची थी लेकिन गुजरात टाइटंस से हार गई थी, और पिछले सीजन में क्वालिफायर 2 में हारकर बाहर हो गई थी। अब राहुल द्रविड़ के आने के बाद, राजस्थान रॉयल्स को उम्मीद है कि वह टीम इंडिया की तरह ट्रॉफी जीत सकेगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed