जनता दरबार कार्यक्रम के बाद राबड़ी आवास पहुंचे CM नीतीश : लालू-तेजस्वी से की मुलाकात, सीट शेयरिंग पर हुई मंथन
पटना। जनता दरबार कार्यक्रम के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू यादव के साथ डिप्टी CM तेजस्वी से मुलाकात करने को राबड़ी आवास पहुंचे है। बता दे की आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां पूरी तरह से एक्टिव हो गये हैं। इसी कड़ी में आज JDU के बॉस व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकबार फिर राबड़ी आवास पहुंचे हैं व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ-साथ डिप्टी CM तेजस्वी यादव से मुलाकात की है। वही इस दौरान उनके साथ करीबी मंत्री विजय चौधरी भी साथ थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राबड़ी आवास में तकरीबन 10 मिनट तक रूके व कई सियासी मुद्दों पर लालू प्रसाद व तेजस्वी यादव के साथ मंथन किया। मिली जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार ने इस दौरान ‘इंडिया’ गठबंधन की आगामी बैठक को लेकर चर्चा की है। साथ ही सीट शेयरिंग के मसले पर भी बात की है। राष्ट्रपति के बिहार आगमन को लेकर भी बात हुई है।
जदयू कार्यालय का भी किया भ्रमण
बता दें कि राबड़ी आवास पर जाने से पहले CM नीतीश ने जदयू दफ्तर भी पहुंचे थे और 10 मिनट रूकने के बाद फिर राबड़ी आवास के लिए रवाना हो गये थे। गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार राबड़ी आवास जाकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ कई सियासी मुद्दों पर मंथन करते रहे हैं।