मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में देश का नेतृत्व करने का सारे गुण मौजूद : लेशी सिंह
पटना। मंगलवार को जदयू मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने प्रदेशभर से पहुँचे आम लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके न्यायसंगत निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंत्री सिंह से ने पीएम उम्मीदवार बनाने के संबंध में पूछे गए सवाल पर जबाव देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा यह महागठबंधन का विषय नही है, निश्चित रूप से पार्टी के कार्यकर्ताओं को अपनी भावनाएँ जाहिर करने का आधिकार है, कोई भी पार्टी का कार्यकर्ता अपने नेता को सर्वोच्च पद पर देखना चाहते हैं और हमारे नेता आदरणीय नीतीश कुमार जी में पीएम बनने के सभी गुण और अच्छाइयाँ मौजूद है। देश की जनभावना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश का नेतृत्व करें। पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक अन्य सवाल का जबाव देते हुए मंत्री सिंह ने कहा कि प्रभु श्रीराम हम सबों के आराध्य हैं एवं सबों के दिल में बसते हैं। प्रभु श्रीराम सर्वोच्च हैं। अयोध्या जाना या नहीं जाना सबकी अपनी व्यक्तिगत निर्णय है। वही इस जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव अरुण कुमार सिंह मौजूद रहे।