November 22, 2024

प्याज गोदाम से चोरों ने नकदी, टीवी सहित दस लाख की प्याज की चोरी

फतुहा। प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने प्रखंड में स्थित के एक बड़े प्याज गोदाम से नकदी, टीवी सहित करीब दस लाख रुपये की प्याज की बोरी चोरी कर ली। यह घटना सोनारु गांव व फोरलेन के बीच बने बड़े प्याज गोदाम की है, जहां से चोरों ने गोदाम का पीछे की गेट तोड़कर मुख्य दरवाजा की ताला काटकर घटित घटना को अंजाम दिया। इस धंधे से जुड़े व्यवसायियों को इस बात की जानकारी तब मिली जब वे लोग सुबह में गोदाम पर पहुंचे। इसके बाद व्यवसाइयों द्वारा तत्काल इस बातकी सूचना पुलिस को दी गयी। जहां से सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लेकर छानबीन की। यह फतुहा की दूसरी सबसे बड़ी प्याज गोदाम है। इस गोदाम से भिखुआ गांव के सुधीर कुमार, कोल्हर गांव के धीरज कुमार रसलपुर के पप्पू कुमार तथा सुपनचक गांव के अर्जुन प्रसाद प्याज का व्यवसाय करते हैं। इस संबंध में बताया गया कि बीते शनिवार रात्रि में सुनसान रहने के कारण सभी व्यवसायी अपने-अपने घर चले गये। वहीं चोरो ने इसी बात का फायदा उठाते हुए गोदाम में प्रवेश कर गोदाम की उपरी तल्ले पर बने तीन कमरे को खंगाला और कमरे की आलमारी से एक लाख तिहतर हजार रुपये तथा दूसरे कमरे में लगी एक एलइडी टीवी चोरी कर ली। इसके बाद चोरों ने नीचे गोदाम में रखे तीन सौ तीस बोरी प्याज किसी वाहन पर लोडकर भाग गये। चोरी गयी प्याज की बाजार में अनुमानित कीमत आठ लाख रुपये से अधिक बतायी गयी। इस संबंध में बताया गया कि घटना के समय चोर इतने शातिर थे कि उन्हें इस बात की जानकारी थी कि गोदाम में कोई सीसीटीवी कैमरे नहीं है और न ही कोई आसपास के इलाके में कैमरे लगी है। इस संदर्भ में व्यवसायी धीरज कुमार द्वारा स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी। इस पहलू में देखा जाये तो बीते एक से डेढ़ माह के बीच में चोरों ने अधिकतर बंद घर को निशाना बनाया लेकिन अब चोर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर भी अपने हाथ साफ करना शुरू कर दिया। इस संबंध में स्थानीय पुलिस द्वारा अभी तक रायपुरा, गोविंदपुर, शीशामील तथा थाने के पास बंद घरों मे चोरी की किसी भी घटना को पर्दाफाश नहीं कर सकी है और न ही चोरी गयी सामानों की बरामदगी हीं कर सकी। इसी मनोबल से उठे चोर बार-बार चोरी की घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि बंद घरों को निशाना बनाने वाले चोरों की एक गिरोह की पहचान हो रही है बहुत जल्द चोर दबोचे जायेंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed