December 22, 2024

बिग ब्रेकिंग-पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार का अपहरण, मॉर्निंग वाक में निकले थे अपराधियों ने कर लिया अगवा

समस्तीपुर।समस्तीपुर प्रदेश के समस्तीपुर जिला में अपहरण के सनसनीखेज वारदात से पूरे उत्तर बिहार में सनसनी मच गई है।अपराधियों ने समस्तीपुर में पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार की दिनदहाड़े अपहरण करके प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।दिनदहाड़े हुए अपहरण के संगीन वारदात के बाद समस्तीपुर समेत आसपास के जिलों के प्रशासन अलर्ट मोड में आ गई है।अपहृत हुए ठेकेदार के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की जा रही है।प्रशासनिक अधिकारियों ने दावा किया है कि शीघ्र ही अपहरण के शिकार हुए ठेकेदार को 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया जाएग। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आज लोक निर्माण विभाग में ठेकेदारी करने वाले बिंदेश्वरी बाबू सुबह-सुबह नित्य के भाती मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए थे। रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने कनपटी पर पिस्तौल सटाकर उन्हें अगवा कर लिया।अपहरण की इस वारदात के बाद शहर में भय का माहौल व्याप्त हो गया है। शहरवासी इसे प्रशासन की बहुत बडी नाकामी बता रहे हैं ल।घटना समस्तीपुर के पीएनटी कॉलोनी की है।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार विंदेश्वरी आज सुबह मॉर्निंग वाक कर रहे थे।इस दौरान ही स्कॉर्पियो से आए अपराधियों ने अगवा कर लिया है।आसपास के लोगों ने देखा को पुलिस को सूचना दी।घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है।कई जगहों पर जांच की जा रही है। वही, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। किसी अनहोनी के डर से परिजनों में डर का माहौल बना हुआ है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed