प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की अरुणाचल के पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग
फुलवारी शरीफ। प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की रविवार को अरुणाचल प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ जूम के द्वारा मीटिंग बुलाई गई। जिसमें राज्य के प्रदेश अध्यक्ष योवा बुलेट, उपाध्यक्ष रूबु टाडी, जनरल सेक्रेटरी मिस्टर जुमटा हनकर एवं कन्वीनर रंजीत प्रधान सहित 75 से ज्यादा कार्यकारिणी के सदस्य सम्मिलित हुए। इसमे बताया गया कि अरुणाचल प्रदेश में सैकड़ों स्कूल और उनके यहां हजारों टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ अभिभावक के द्वारा स्कूल की फीस नहीं देने के कारण भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। बैठक में वहां के स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि स्कूल के ट्रांसपोर्ट नहीं चलने के बावजूद सरकार टैक्स ईएमआई इंश्योरेंस ले रही है एवं स्कूल बंद होने के बावजूद बिजली बिल, मकान का टैक्स ले रही है। जिसके कारण स्कूल के संचालक लोन लेकर के सरकार को पैसा चुका रहे हैं।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामल अहमद ने अरुणाचल प्रदेश के निजी विद्यालयों की समस्याओं को जल्द हल करने का आश्वासन दिया। कहा कि वहां की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्रधानमंत्री एवं अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को जल्द ही पत्र लिखकर स्पेशल पैकेज की मांग करेंगे।