December 21, 2024

पटना में उपभोक्ताओं के प्रीपेड मीटर में लगेगा पुश बटन, बिजली नहीं आने पर 20 सेकंड दबाने से होगा शुरू

पटना। पटना के 5.83 लाख उपभोक्ताओं के यहां लगे स्मार्ट प्रीपेड मीटर में अब पुश बटन डिवाइस लगेगी। बिजली कंपनी ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाली एजेंसी ईडीएफ को पुश बटन लगाने का आदेश दिया है। बैलेंस समाप्त होने पर बिजली कटती है, लेकिन रिचार्ज करने के बाद बिजली सप्लाई चालू नहीं होती है। इसकी शिकायत लगातार बढ़ रही है। इसी समस्या से निजात पाने के लिए ग्रामीण इलाकों की तरह शहरी इलाके के उपभोक्ताओं को यह सुविधा देने की पहल की गई है। ताकि री-कनेक्शन की समस्या को दूर किया जा सके। पटना शहर में लगाए जाने वाले स्मार्ट प्रीपेड मीटर में पुश बटन डिवाइस नहीं लगा है। पटना में 17.70 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगे हैं। इसमें पटना शहर समेत सभी जिला मुख्यालय शामिल है। लेकिन, इन उपभोक्ताओं द्वारा रिचार्ज किए जाने के बाद सप्लाई चालू कराने के लिए बिजली कंपनी का चक्कर लगाना पड़ रहा है। ऐसी शिकायत रोजाना करीब 15 से 20 प्रतिशत रहती है। इसमें देर से सप्लाई चालू होने, घंटों सप्लाई चालू नहीं होने आदि शामिल है। पुश बटन एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है। यह मीटर लगे सिम के नेटवर्क को सर्वर से कनेक्ट करने में मदद करता है। रिचार्ज करने के बाद सप्लाई चालू होने के लिए 20 सेकेंड तक दबाना है। बिजली सप्लाई चालू हो जाएगी। बिजली कटने के बाद रिचार्ज किए बगैर पुश बटन दबाने पर बिजली सप्लाई तो चालू हो जाएगी। लेकिन, जब अगले दिन बिजली कटेगी तो पुश बटन दबाने का मौका समाप्त हो जाएगा। यह सुविधा अगले महीने फिर मिलेगी। रिचार्ज के बाद सप्लाई चालू नहीं होने पर पुश बटन की मदद लेनी है। एसबीपीडीसीएल के एमडी महेंद्र कुमार ने कहा कि पहले चरण में पटना शहर समेत जिला मुख्यालयों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा था। 17.70 लाख से अधिक मीटर लगा। पटना में संख्या करीब 5.83 लाख है। इसमें पुश बटन की व्यवस्था नहीं है। रिचार्ज के बाद सप्लाई चालू नहीं होने की शिकायत रहती है। इसीलिए पुश बटन लगाया जा रहा है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed