February 4, 2025

पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने किया उच्च-माध्यमिक विद्यालय का उद्घघाटन, कहा शिक्षा बिना सब सून

जमुई।चकाई प्रखंड अंतर्गत बामदह ग्राम में आज 10+2 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का उदघाटन जदयू नेता सह चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज दिल को बहुत तसल्ली हुई। जिस विद्या केंद्र की हमने कभी बुनियाद रखी थी, वह आज साकार हो रहा है। सरजमीं पर आकार ले लिया है, यहां से हज़ारों बच्चों के जीवन में अज्ञान का अंधकार दूर होगा। ज्ञान का प्रसार होगा। उनके जीवन में नई उमंग, नई तरंग का संचार होगा। इस ज्ञान केंद्र का जबरदस्त सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक प्रभाव होगा। मैं शिक्षा और शिक्षण संस्थानों के विकास का सबसे प्रबल समर्थक रहा हूं। बिन शिक्षा सब सून! इसलिए मैंने विधायक बनने के बाद चकाई विधानसभा क्षेत्र में उच्च विद्यालयों की स्थापना को सर्वोच्च प्राथमिकता दिया था। मेरे कार्यकाल में लगभग तीन दर्जन हाइस्कूल का संचालन शुरू हुआ था। जबकि, मुझ से पहले महज़ नौ था। बहरहाल, उदघाटन औपचारिक रूप से फीता काटकर हुआ। वहीं मौज़ूद शिलापट्ट पर अंकित था कि इस विद्यालय का शिलान्यास मैंने दिनांक 26-04-2015 को किया था। सवा चार वर्ष का विलंब क्यों हुआ? यह सबों को पता है, 2015 में दुबारा अवसर मिला होता तो चकाई विधानसभा में कम-से-कम साढ़े पांच दर्जन हाई स्कूल होते। प्रखंड में दो-दो महाविद्यालय के लिए कोशिश करता। देश और राज्य की सरकारों से बड़ी परियोजनाएं अपने क्षेत्र में लाता है। देखना आपको है कि आप किसे अपना जनप्रतिनिधि बनाते हैं? उन्हें जीत कर सुख-भोग के लिए सदन भेजते हैं, या, एक रचनात्मक दृष्टिकोण के मेहनती व्यक्ति को मौका देते हैं, जिनकी हार्दिक इच्छा अपने क्षेत्र के लिए कुछ कर गुजरने का हो, उसका जज्बा हो, एक तमन्ना हो, एक ख्वाहिश हो। तभी एक बड़ा परिवर्तन दृष्टिगोचर हो सकता है। समझें और प्रयत्न सही दिशा में करें।मौके पर बामदह के पूर्व मुखिया विनोद मुर्मू, शंकर साह, विनोद राणा, बबलू हेम्ब्रम, संजय मरांडी, जमुई जिला परिषद सदस्य गोविंद चौधरी, राजीव रंजन पांडेय, महेंद्र बाबू, रंजीत राय, चकाई के उप प्रमुख प्रतिनिधि अमित तिवारी, काशी झा, पलटू उपाध्याय, मिथलेश राय, मनोज दुबे सहित स्थानीय ग्रामीण, शुभचिंतक,साथी, युवा सहयोगी एवं बुजुर्गवार अभिभावक गण उपस्थित थे।

You may have missed